कृपया ध्यान दें सभी क्रेताओं को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार ट्रांजिट पास के आवेदन के लिए सभी क्रेताओं को NTPS पोर्टल में पंजीकरण करना अनिवार्य है। संबंधित जानकारी एवं पंजीकरण हेतु सहायता के लिए कृपया नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें ’’:- NTPS Helpline No. 1800-425-1545 एवं Uttarakhand Forest Development Corporation Helpline No. 09456701366 NTPS पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं https://ntps.nic.in/Public/Registration.aspx

कृपया ध्यान दें ICICI Bank के माध्यम से होने वाले पेमेंट नेट बैंकिंग सुविधाओं में कुछ बैंक और सम्मिलित होने हैं संभवत कुछ समय लगने की आशंका है कृपया कुछ समय के लिए चालान के माध्यम से पेमेंट करने का कष्ट करे असुविधा के लिए खेद हैl धन्यवाद

(विशेष सूचना : क्रेताओं से अनुरोध है की वह अपने प्रोफाइल में e-KYC की जानकारी भर लें जिसके उपरांत आने वाले समय में जिन लौटों का अनुमोदन नहीं हुआ है , उनकी जमानत धन राशि स्वतः ही उनके BANK खाते में वापिस आ सके। जिस विक्रय तिथि के उपरांत जमानत राशि स्वतः वापिस आएगी उसकी सूचना पुनः दी जाएगी। )